छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: बिलासपुर के कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच जिले के कोटा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. रिपोर्ट आने के बाद मरीज को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Corona positive found in Kota
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 22, 2020, 7:29 PM IST

बिलासपुर: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. करीब पांच महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में भी इसके आंकड़े 1 लाख के पार हैं. प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बिलासपुर के कोटा में एक और नए मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 89 हो गई है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में मिला संक्रमित युवक यहां कोटा क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर जिले का कोटा विधानसभा क्षेत्र अभी तक कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ था, लेकिन यहां भी कोरोना वायरस ने पैर पसार ही लिया. कोटा एसडीएम आनंद रूपी तिवारी ने बताया कि 19 तारीख को चेन्नई से आए मजदूरों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में चौकसी बढ़ा दी गई है.

पढ़े:सरगुजा: मैनपाट में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, रायगढ़ से आया था युवक

बता दें कि कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि अब जो प्रदेश में नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए लोग ही हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है. जिले का कोटा विधानसभा क्षेत्र अभी तक कोरोना के कहर से बचा हुआ था, लेकिन अब यहां भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाहरी राज्यों से आए हुए मजदूरों को जिन क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है, वहां निगरानी और बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details