बिलासपुर : जिले में बुधवार को कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 4 मरीज तखतपुर से हैं, जबकि एक मरीज मस्तूरी का है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज तखतपुर के अलग-अलग जगहों पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में थे, जो दूसरे राज्य से वापस छत्तीसगढ़ आए हैं. इन मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई.
बैठक में लॉकडाउन और कोरोना हॉटस्पॉट के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से शहर को बंद कराया जा रहा है. वहीं आगामी आदेश तक शहर को बंद रखा जाएगा. लोगों की सुरक्षा के लिए तखतपुर मेडिकल संचालकों ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें उन्होंने दवाईयों की घर पहुंच सेवा देने की बात कही है.