गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में फिर एक बार कोरोना को लेकर हालात चिंता जनक बने हुए है. पिछले 24 घंटे में जिले में 22 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमे अकेले पेंड्रा से 14, गौरेला से 7, मरवाही से 1 कोरोना मरीज मिला है. सभी को इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जिले में फिर एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पेंड्रा इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कही ना कहीं लोगों की लापरवाही और कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी के चलते ही जिले में संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो पेंड्रा में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 14 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
जिस तेजी से जिले में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल जिले में कोविड 19 संक्रमितों की बात की जाए तो यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1652 है. स्वस्थ मरीजों की संख्या 1483 है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 23 है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 159 है. अब तक कोरोना से 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
बेकाबू कोरोना: 5250 नए मरीज, 32 मौत
प्रदेश में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. रविवार को भी 5250 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गया है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 38 हजार 450 हो गए हैं.
4 अप्रैल के आंकड़े-
नए मरीज | 5250 |
कुल एक्टिव केस | 38450 |
रविवार को मौत | 32 |
अबतक कुल मौत | 4319 |
कुल डिस्चार्ज/रिकवर्ड | 3,26277 |
अबतक कुल पॉजिटिव | 3,69046 |
रायपुर में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले-