मरवाही में छात्रावास पहुंचा कोरोना - corona report today
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी एक बार फिर कोरोना की वापसी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटें में 8 कोरोना संक्रमितों की पहचान (Corona patients increasing continuously in marvahi) हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 149 लोग काल के गाल में समा चुके है.
मरवाही में पिछले 24 घंटो में मिले 8 कोरोना संक्रमित
By
Published : Jul 19, 2022, 1:31 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश के साथ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पर मरवाही इलाके में छात्रावास में पढ़ाई करने वाली छात्रा समेत 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona patients increasing in marvahi) आई है. जिसके बाद सभी संक्रमितों का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इलाज शुरू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप: पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. कोरोना से जिले में अब तक कुल मौतों की बात की जाए तो 149 लोग कोरोना से मौत हुई है.
स्वास्थ्य अधिकारी की लोगों को सलाह:स्वास्थ्य अधिकारी भी लोगो से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई है.
प्रदेश में चौथी लहर का मंडरा रहा खतरा: पिछले 2 हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर जिस तेज़ी से बढ़ा है, उससे प्रदेश में कोरोना के चौथी लहर का खतरा (cg corona report) मंडराने लगा है. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.58% है. प्रदेश भर में हुए 13 हजार 2 सैंपलों की जांच में 465 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है. प्रदेश के 26 जिलों में कुल 465 कोरोना संक्रमित पाए गए. वही 2 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 2834 है.
प्रदेश में जिलेवार कुल एक्टिव मरीज की संख्या: प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2834 हो गई है. प्रदेश के 26 जिलों में से सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 1-1, गरियाबंद में 2, बस्तर एवं धमतरी में 4-4, जशपुर में 5, बलरामपुर में 7, गौरेला-पेंड्रा मरवाही एवं सूरजपुर में 8-8 , कांकेर में 9, रायगढ़ में 12, सरगुजा एवं मुंगेली में 15-15, कोरिया में 16, महासमुंद एवं बिलासपुर में 17-17, बालोद में 18, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार एवं कोरबा में 22-22, जांजगीर-चांपा में 36, राजनांदगांव में 45, रायपुर में 77, दुर्ग में 81 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.