छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार - bilaspur corona news

बिलासपुर में अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मंगलवार को 545 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं सोमवार को भी 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज बिलासपुर में मिले थे.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 7, 2021, 12:03 PM IST

बिलासपुर: देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में प्रदेश में भी कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिलासपुर में अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 545 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बिलासपुर में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

जिले में भी आज कलेक्टर ने आदेश जारी कर दुकान खोलने की गाइडलाइन में बदलाव कर समय को कम किया है. बावजूद इसके जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर में अब तक के सबसे ज्यादा 545 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी तरह सोमवार को भी 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आम लोगों के मन में कोरोना का भय सताने लगा है.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में बेलगाम कोरोना! 9921नए मरीज और 53 लोगों की मौत

कोरोना से डरना जरूरी

जिले में फिर एक बार लोगों को लॉकडउन का डर सताने लगा है. लेकिन जिस तरह से गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है, उससे जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. लगातार कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने में लोगों की लापरवाही साफ नजर आ रही है. लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी ज्यादा नहीं कर रहे हैं. लगातार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है, लेकिन लोगों की लापरवाही उनके लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है.

6 अप्रैल के आंकडे़

नए केस 9921
कुल एक्टिव केस 52445
अबतक कुल पॉजिटिव 386269
मंगलवार को डिस्चार्ज/रिकवर्ड 1552
अबतक कुल डिस्चार्ज/रिकवर्ड 106265
मंगलवार को हुई मौत 53
अबतक कुल मौत 4416

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिला नए केस कुल एक्टिव केस
दुर्ग 1838 14245
रायपुर 2821 13107
राजनांदगांव 940 4611
बिलासपुर 545 2572
महासमुंद 276 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details