बिलासपुर: एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार - bilaspur corona news
बिलासपुर में अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मंगलवार को 545 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं सोमवार को भी 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज बिलासपुर में मिले थे.
कोरोना
By
Published : Apr 7, 2021, 12:03 PM IST
बिलासपुर: देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में प्रदेश में भी कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिलासपुर में अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 545 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
बिलासपुर में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड
जिले में भी आज कलेक्टर ने आदेश जारी कर दुकान खोलने की गाइडलाइन में बदलाव कर समय को कम किया है. बावजूद इसके जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर में अब तक के सबसे ज्यादा 545 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी तरह सोमवार को भी 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आम लोगों के मन में कोरोना का भय सताने लगा है.
जिले में फिर एक बार लोगों को लॉकडउन का डर सताने लगा है. लेकिन जिस तरह से गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है, उससे जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. लगातार कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने में लोगों की लापरवाही साफ नजर आ रही है. लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी ज्यादा नहीं कर रहे हैं. लगातार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है, लेकिन लोगों की लापरवाही उनके लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है.