बिलासपुर:बिलासपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हाल ही में दो कोरोना मरीजों की मौत के साथ कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इस समय जिले में 52 कोरोना एक्टिव केस है. जिले में संक्रमित मरीजों की स्थिति अभी अस्पताल में भर्ती करने के लायक तो नहीं बताई जा रही है, लेकिन सेंट्रल के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया. सीएमएचओ अपनी टीम के साथ संभागीय कोविड अस्पताल पहुंचे और मॉक ड्रिल किया गया.
ऐसे हुई मॉक ड्रिल:डेमो के रूप में एक मरीज को अस्पताल के गेट से लेकर उसे स्ट्रेचर के माध्यम से कोविड वार्ड तक ले जाया गया और बेड में लेटाकर उसके इलाज के साथ ही मशीनों को लगाकर उसकी जांच की गई. ऑक्सीजन, बीपी, शुगर और अन्य जांच कर मॉक ड्रिल पूरा किया गया. कोरोना के नए वेरिएंट के आतंक ने भारत सरकार को डरा दिया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. अस्पतालों को इससे निपटने तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए है.