छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में क्यों बढ़ा कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा ?

बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा (Corona infection may increase in Bilaspur)है.क्योंकि कर्मचारियों के पांच दिवसीय हड़ताल के कारण किसी भी अस्पताल में कोरोना जांच नहीं हुई.अब सोमवार से जांच शुरु होने के बाद इकट्ठा मामले आ सकते हैं.

corona-infection-may-increase-in-bilaspur
बिलासपुर में क्यों बढ़ा कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा

By

Published : Jul 30, 2022, 7:46 PM IST

बिलासपुर : कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले में कोरोना संक्रमितों की जांच लगभग बंद हो गई थी, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. सोमवार से कोविड की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. 5 दिनों से बंद होने की वजह से संक्रमित की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन दोबारा जांच शुरू होने से कोरोना संक्रमित की जांच में चौकानेवाले आंकड़े सामने आ सकते (Corona infection may increase in Bilaspur) हैं. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इस मामले में जांच के बाद पॉजिटिव मरीजो के सामने आने के सही आंकड़ों का अनुमान तो नही लगा पा रहा है, लेकिन आंकड़े बढ़ने की बात से डरा हुआ जरूर है.

क्या हो रही थी परेशानी : बिलासपुर जिले में कर्मचारी अधिकारी हड़ताल के दौरान सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए (concern of bilaspur health department)थे. शुक्रवार को हड़ताल समाप्त हो गई है. हड़ताल के दौरान 5 दिनों तक कोरोनावायरस की टेस्टिंग का काम बंद रहा और सोमवार से इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा. जिले में जिला अस्पताल, सिम्स मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र और कोरोना जांच सेंटरों में जांच की जाती है. जांच शुरू होते ही संक्रमित मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बंद के दौरान जिले में 5 दिनों तक मरीजों की जांच नही हुई इसलिए उनकी पहचान भी नहीं हुई है. ऐसे मरीज जब एक साथ जांच कराने पहुंचेंगे तो पॉजिटिव की संख्या बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी और स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए डरा हुआ है.

तीसरी लहर में युवा ज्यादा हुए है संक्रमित :कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा (corona case in bilaspur) है लेकिन इस बार सबसे ज्यादा संक्रमित युवा हो रहे हैं. 22 दिनों में कुल 395 पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन आंकड़ों की जांच की तो पता चला कि 38 फ़ीसदी संक्रमित की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच है, जबकि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों में इस उम्र के 29% लोग ही पॉजिटिव हुए थे. इसी तरह संक्रमितों में 18 से 30 वर्ष के 22 परसेंट लोग शामिल हैं. जबकि तीसरी लहर में मात्र 18% ही वायरस की चपेट में आ रहे थे.

शहरीय क्षेत्र में ज्यादा संक्रमित : जिले में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित मिले (bilaspur news ) हैं, उसमें सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग शामिल हैं. यदि आंकड़ों की बात करें तो 74% संक्रमित शहरी क्षेत्र के हैं या यू कहे तो 100 में से 74 लोग शहर के हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए (corona test in bilaspur ) हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 26% ही संक्रमित की पहचान हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि शहर में लोग एक दूसरे से ज्यादा संपर्क में आते हैं. इस वजह से शहर में ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क नियंत्रित होता है और कम जनसंख्या होने की वजह से भी कोरोना के फैलने का डर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा नहीं रहता, लेकिन शहरी क्षेत्रों में कम क्षेत्रफल में ज्यादा लोग रहते हैं. इस वजह से कोरोना तेजी से फैलता है.

ये भी पढ़ें-महंगाई भत्ते की मांग पर कर्मचारियों का आंदोलन

संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी :हर दिन पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने के साथ ही जिले में एक्टिव केस में भारी वृद्धि हुई है. 1 जुलाई को जिले में 89 एक्टिव केस थे, लेकिन 22 दिनों में यह आंकड़ा 2 गुना हो गए और 22 जुलाई को एक्टिव केस की संख्या 184 तक पहुंच चुकी है. इनमें तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसी तरह अगर वायरस बढ़ता रहा तो जल्द ही एक्टिव केस 1000 के पार पहुंच सकता है, और जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं इससे खतरा भी बढ़ता जा रहा है.

किस उम्र के कितने पॉजिटिव मिले

उम्र तीसरी लहर वर्तमान
0-18 वर्ष 10 % 09%
18-30 वर्ष 18% 22%
30-45 वर्ष 29% 38%
45-60 वर्ष 24% 20%
60- + वर्ष 19% 11%

ABOUT THE AUTHOR

...view details