बिलासपुर:जिले में लगातार घटते संक्रमण से कोविड नियंत्रण की उम्मीद बढ़ गई है. लगातार पांचवे दिन संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब दर्ज किया गया है. जो पांच दिन पहले 1 हजार से अधिक था. हालांकि अभी भी मौत के आंकड़े चिंता का सबब बने हुए हैं.
रोज मिल रहे थे 1 हजार से अधिक संक्रमित
बिलासपुरमें तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. रोज करीब 1300 से 1400 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे. पहले 25 दिन के लॉकडाउन का भी इसपर कोई असर नहीं दिख रहा था, लेकिन अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही इसका असर संक्रमण की दर पर दिखने लगा है. लगातार संक्रमण के आंकड़े घटते जा रहे हैं. बीते पांच दिनों में इसमें सबसे ज्यादा कमी आई है. जो आंकड़ा पहले हजार से अधिक था वो महज पांच सौ के करीब आ गया है.