छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: बिलासपुर में धीरे-धीरे थम रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार - बिलासपुर में कोविड नियंत्रण की उम्मीद

बिलासपुर में धीर-धीरे कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. तीसरे चरण के लॉकडाउन की शुरूआत के साथ ही इसका असर संक्रमण की दर पर दिखने लगा है.

Corona infection is decreasing in Bilaspur
थम रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार

By

Published : May 12, 2021, 10:59 PM IST

बिलासपुर:जिले में लगातार घटते संक्रमण से कोविड नियंत्रण की उम्मीद बढ़ गई है. लगातार पांचवे दिन संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब दर्ज किया गया है. जो पांच दिन पहले 1 हजार से अधिक था. हालांकि अभी भी मौत के आंकड़े चिंता का सबब बने हुए हैं.

रोज मिल रहे थे 1 हजार से अधिक संक्रमित

बिलासपुरमें तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. रोज करीब 1300 से 1400 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे. पहले 25 दिन के लॉकडाउन का भी इसपर कोई असर नहीं दिख रहा था, लेकिन अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही इसका असर संक्रमण की दर पर दिखने लगा है. लगातार संक्रमण के आंकड़े घटते जा रहे हैं. बीते पांच दिनों में इसमें सबसे ज्यादा कमी आई है. जो आंकड़ा पहले हजार से अधिक था वो महज पांच सौ के करीब आ गया है.

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट

मौत की दर में नहीं आई कमी

छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौत अब भी संक्रमण के मुकाबले कम नहीं हुई है. बिलासपुर में मौत के आंकड़े अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है. रोजाना 30 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है. लेकिन इसमें भी मामूली कमी को राहत के तौर पर देखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ये भी आंकलन है कि आने वाले दिनों में यदि जिले के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हैं और लॉकडाउन अवधि में घर से नहीं निकलते हैं तो तेज रफ्तार से संक्रमण में कमी आने लगेगी.

पिछले छह दिन में छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या

तारीख मिले मरीज
9 मई 9120
8 मई 12239
7 मई 13628
6 मई 13846
5 मई 15157
4 मई 15785

ABOUT THE AUTHOR

...view details