गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीःप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. पेंड्रा में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के इस संकट काल में स्वास्थ्यकर्मी लगातार लोगों की जीवन रक्षा के लिए प्रयासरत हैं. इससे जिले में संक्रमित मरीजों का बेहतर उपचार हो पा रहा है. यहां एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित थी. जिसका सफल और सुरक्षित प्रसव कराया गया. जिसके बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
कोरोना संक्रमित गर्भवती का कराया गया प्रसव
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमित गर्भवती माताओं के प्रसव के लिए उचित व्यवस्था की गई है. डाॅ. विनायक कोसले ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंड्रा में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया है. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला पेंड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बचरवार की रहने वाली है. जो पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित हो गई थी. गर्भवती महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट 19 मई को आई. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इस दौरान महिला होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रही थी. गर्भवती महिला लगातार चिकित्सकों के संपर्क में थी.