बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश के आधे से अधिक जिले कोरोना की चपेट में है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 73 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. धमतरी में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 388 एक्टिव केस हैं. इस बीच बिलासपुर में 10 दिन में 50 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बिलासपुर में कोरोना:पिछले तीन दिन में कोरोना के 28 मरीज बिलासपुर में मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है. बिलासपुर में रोजाना 10 से 12 नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है. बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा कोरोना:प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चिंता ये है कि, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इन मरीजों में कई के तो ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है.