बिलासपुर: जिले मेंपिछले कुछ महीनों से कोरोना के नए मामले नहीं आ रहे थे. लेकिन अब 3 दिन पहले हुई एक महिला की मौत के साथ ही कोरोना एक बार फिर से लौट गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक महिला की घर के आस-पास लोगों की कोरोना जांच कराने के साथ ही अलर्ट जारी कर दिया है.
कोरोना गाइड लाइन की उड़ा रही धज्जियां:बदलते मौसम और मौसमी बीमारियों के साथ ही कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही स्थिति मौसमी मरीजों की भी है. अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. इस तरह की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट करते हुए टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. लेकिन अगर ऐसी भीड़ रही तो कोरोना का विस्फोट हो सकता है.