बिलासपुर: जिले के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिजनों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव को देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है. कोरोना काल में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए मेडिकल परामर्श, मेडिकल सहायता और अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एक अलग से कोरोना हेल्प सेंटर शुरू कराया है. यह सेंटर रक्षित केंद्र पुलिस अस्पताल में संचालित किया जा रहा है. एसपी प्रशांत अग्रवाल शनिवार को कोरोना हेल्प सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां इसके संचालन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें-दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
कोरोना हेल्प सेंटर का उद्देश्य कोविड-19 संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का आवश्यक मेडिकल काउंसलिंग करना, आवश्यक मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराना, संक्रमित पुलिसजन और परिजन के आंकड़ो का संग्रहण करना, लगातार उनसे संपर्क स्थापित कर हालचाल पूछते हुए आवश्यकतानुसार वेलफेयर का कार्य संबंधित शाखा से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराना है. साथ ही उनको जरूरत पड़ने पर फोन या विडियो कॉल से टेली कंसल्टेशन के माध्यम से काउन्सलिंग और मेडिकल परामर्श सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना भी है.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर विधायक की पहल पर SECL ने एंबुलेंस के लिए 15 लाख रुपये देने की जताई सहमति