बिलासपुर:कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज होने के बाद अब लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है. कोरोनाकाल में जहां हर क्षेत्र प्रभावित हुआ. वहीं स्कूली बच्चों को भी बड़ी जहमत उठानी पड़ी. कई महीनों से बच्चे स्कूल नहीं गए और चारदीवारी के भीतर ही उनका समय बीता. ऐसे में उनके स्वभाव में भी बदलाव देखने को मिले और उनकी दिनचर्या भी पूरी तरह बदल गई.
अब जब स्कूल खुलने की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है, ऐसे माहौल में बच्चों के गार्जियन और स्कूल प्रबंधन के लिए दोबारा यह चुनौती सामने आ गई है कि किस तरह बच्चों को फिर से स्कूली जीवन के लिए प्रेरित करें. पेश है ETV भारत की एक खास रिपोर्ट.
बच्चों की बदली जीवन शैली
ETV भारत की टीम ने अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की. शिक्षकों का मानना है कि लंबे समय तक जब बच्चे स्कूली गतिविधियों से दूर रहे. ऐसे में उनकी जीवनशैली पूरी तरह बदल गई है. उनके ऊपर स्कूल जाने का दवाब नहीं रहा, जिससे उनकी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है. सुबह जल्दी उठने और अपनी डेली लाइफ को जीने के प्रबंधन में बदलाव देखा गया है. बच्चे कुछ हद तक मोबाइल एडिक्ट हुए हैं और पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों से भी जुड़े हैं. इसलिए अब जब नए सिरे से दोबारा बच्चों को स्कूल की ओर रुख करना होगा तो बच्चों के पैरेंट्स और शिक्षकों की भूमिका अहम हो जाएगी. बच्चों के माता-पिता को अब चाहिए कि वे अपने बच्चों को स्कूल जाने से पहले उन्हें पुराने लाइफ स्टाइल के लिए मानसिक तौर पर तैयार करें.
पढ़ें-SPECIAL: मिडिल क्लास के लिए ऑनलाइन पढ़ाई बनी मुसीबत
दिनचर्या में वापस आने के लिए लगेगा टाइम
अभिभावकों का भी मानना है कि इस बीच उनके बच्चों के रहन-सहन में बड़ा बदलाव आया है. यह उनके लिए भी किसी चैलेंज से कम नहीं है कि बच्चों को स्कूल खुलते ही नए माहौल में जल्द से जल्द ढालें. स्कूल छूटने का गैप लंबा था. बच्चे पुराने ढांचे में ढलने में टाइम लगाएंगे. बच्चों को स्कूली जीवन में अनुकूलित होने में समय लगेगा. इस बीच गार्जियन की भूमिका अहम हो जाएगी.