छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

corona: छत्तीसगढ़ में फिर डरा रहा कोरोना, एक दिन में मिले 81 नए मरीज ! - gaurela pendra marwahi

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है. एक दिन में 81 कोरोना मरीज मिले हैं.

Corona virus
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार

By

Published : Apr 8, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 11:29 PM IST

रायपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में शनिवार को करीब 2153 सैंपल की जांच की गई. जिसमें कुल 81 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो यह 3.76 फीसदी रही है. जबकि 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. बलरामपुर, बस्तर और कोंडागांव से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि सूरजपुर से 2, महासमुंद से 3, धमतरी से 4 बलौदाबाजार, गौरेला पेंड्रा, कांकेर और जांजगीर चांपा से 5-5 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. बिलासपुर से कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव और दुर्ग से 8-8 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर से सबसे ज्यादा करोना के 27 मरीज मिले हैं. इन 14 जिलों के अलावा अन्य जिलों से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

दूसरी तरफ, गौरेला पेंड्रा मरवाही में बढ़ते कोरोना के मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली है. जीपीएम कलेक्टर नेकोरोना के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है. कलेक्टर ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

कलेक्टर ने किया जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण: कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और सभी जगह गेट लगाने और बिना मास्क के आने पर प्रवेश न देने की बात कही है. कोविड के मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके इसके लिए अलग ओपीडी शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, एक्टिव मरीजों की संख्या 40 के पार

टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश:कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों और भर्ती मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. हर दिन टेस्ट की संख्या बढ़ाने की बात कही है. बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण के वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Apr 8, 2023, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details