रायपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में शनिवार को करीब 2153 सैंपल की जांच की गई. जिसमें कुल 81 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो यह 3.76 फीसदी रही है. जबकि 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. बलरामपुर, बस्तर और कोंडागांव से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि सूरजपुर से 2, महासमुंद से 3, धमतरी से 4 बलौदाबाजार, गौरेला पेंड्रा, कांकेर और जांजगीर चांपा से 5-5 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. बिलासपुर से कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव और दुर्ग से 8-8 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर से सबसे ज्यादा करोना के 27 मरीज मिले हैं. इन 14 जिलों के अलावा अन्य जिलों से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
दूसरी तरफ, गौरेला पेंड्रा मरवाही में बढ़ते कोरोना के मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली है. जीपीएम कलेक्टर नेकोरोना के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है. कलेक्टर ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.