छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रोज बढ़ रहे कोरोना केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता - bilaspur corona virus update

बिलासपुर में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन औसतन 2 दर्जन से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अबतक 27, 670 लोगों के कोरोना सैंपल का जांच हुई है, इसमें 1,384 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Aug 27, 2020, 11:40 AM IST

बिलासपुर: जिले में कोरोना की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. हर दिन अब औसतन 2 दर्जन से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना अब हाई-प्रोफाइल लोगों में संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. अबतक अगस्त के महीने में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं और अनाधिकृत रूप से वर्तमान स्थिति को सामुदायिक संक्रमण के रूप में भी देखा जा रहा है.

रोज बढ़ रहे कोरोना केस

पढ़ें- पढ़ाई तुंहार दुआर: सुकमा के मोहित को मिला 'हमारे नायक' का खिताब, सबसे ज्यादा अटेंड की ऑनलाइन क्लास


जिले में 26 मार्च को कोरोना के मरीज मिलने की शुरुआत हुई थी. शुरू में इक्का-दुक्का मामले ही सामने आए थे और बिलासपुर जिले को कोरोना के मामलों में सुरक्षित जोन माना जा रहा था, लेकिन बाद में स्थिति खराब होती चली गई. राजधानी रायपुर के बाद सर्वाधिक संक्रमण के मामलों में बिलासपुर में भी आगे बढ़ते चले गए. अब जिले में कोरोना संक्रमण के टोटल मामले 1,384 हो चुकी है. पिछले 57 दिनों में लगातार पॉजिटीव मरीज मिल रहे हैं. सिर्फ अगस्त महीनों में संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 26 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले 721 हो चुके हैं. दूसरी ओर बीते 126 दिनों में 670 मरीज कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. जिले में अबतक 20 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. चिंता की बात यह भी है कि 20 मृत व्यक्तियों में से 11 में लक्षण नहीं दिखाई दिए थे. अधिकांश मरीज बिना लक्षणवाले हैं.

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

अच्छी बात यह है कि टोटल 1,384 में 985 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. जिले में अबतक 27, 670 लोगों के कोरोना सैंपल का जांच हुई है, इसमें 1,384 लोग संक्रमित पाए गए हैं. कुल टेस्ट में लगभग 5 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटीव हैं और 80 फीसदी से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details