पेंड्रा-गौरेला-मरवाहीःजिले में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया कि लोगों को टीकाकरण में कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
सीएमएचओ ने दी टीकाकरण की जानकारी
सीएमएचओ ने बताया कि जल्द ही जिले में नए टीकाकरण केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने में सुविधा होगी. उन्होंने टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने का भी निर्देश दिए गए हैं. सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि लोग टीकाकरण केंद्र पर ज्यादा भीड़ न लगाएं. स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरत अनुसार टीकाकरण कैंप लगाकर वैक्सीनेशन लगाने का काम करेगी.