बिलासपुर:एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बिलासपुर एसीबी (ACB) की टीम ने रूर्बन मिशन योजना के जिला पंचायत समन्वयक नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
भदौरा के सरपंच प्रतिनिधि प्रार्थी विजय राजगीर ने एसीबी (ACB) में लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि केंद्र सरकार की रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत भदौरा ग्राम पंचायत में स्टॉप डेम, स्कूल, पानी टंकी निर्माण, शेड निर्माण और गांव में 3 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. जिसकी पहली किस्त रिलीज करने के लिए वे समन्वयक के पास पहुंचे. लेकिन किस्त रिलीज करने की ऐवज में नवीन कुमार देवांगन ने कुल स्वीकृत राशि (14 लाख) का 5 प्रतिशत यानी 35 हजार रुपए की मांग की.
एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 3 जिलों से रिश्वत लेते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा