बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों के अलावा बिलासपुर जिले में भी कोरोना विस्फोटक स्थिति में आ चुका है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 309 दर्ज की गई. जिसमें शहरी क्षेत्र के मरीज ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ETV भारत ने जिले में कोरोना के बढ़ते रफ्तार, टीकाकरण की स्थिति और जागरुकता को लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल से खास चर्चा की है.
सवाल: जिले में टीकाकरण की क्या स्थिति है ?
जवाब: डॉ. मनोज सैमुअल ने बताया कि अब तक 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के 64 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. जिले में करीब 5 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल टीकाकरण की रफ्तार को और ज्यादा तेज करने की जरूरत है. लोगों में टीकाकरण को लेकर और ज्यादा जागरुकता की जरूरत है.
सवाल: कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में क्या जानकारी है ?
जवाब: जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. संक्रमण का ये नया स्ट्रेन खतरनाक है. लिहाजा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लोगों को टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 45+ लोगों को कोरोना का खतरा ज्यादा है. संक्रमण बढ़ने और संक्रमण होने के बाद सीरियस स्थिति में आने की संभावना ज्यादा होती है. लिहाजा उन्हें और ज्यादा सावधान रहने और टीकाकरण के प्रति अवेयर होने की जरूरत है.