बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण बिजली की समय पर बिलिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है. देर से हो रही रीडिंग के कारण उपभोक्ताओं को छूट का फायदा नहीं मिल रहा है. इसके उलट 400 यूनिट से ज्यादा की बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ रहा है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण बिलासपुर में लॉकडाउन (lockdown in bilaspur) लगा रहा. ऐसे में सभी लोग घर पर रहे. जाहिर है कि इसके कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग समय पर बिलिंग भी नहीं करा सका. जिसके कारण जिन लोगों की महीने में 400 यूनिट से कम बिलिंग होती है. उनकी बिलिंग खपत 400 यूनिट से ज्यादा हो गई है. जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल ज्यादा पटाना पड़ रहा है.