छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम के ननिहाल से निकलेगा रथ,चंद्रखुरी की मिट्टी जाएगी अयोध्या - Kaushalya Temple Chandrakuri

बिलासपुर में 2 अप्रैल से श्रीराम के रथ निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. इस रथ में प्रदेश के 7 पवित्र नदियों के पानी और चंदखुरी के कौशल्या मंदिर की मिट्टी को रखा जाएगा, जिसे अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति को सौंपा जाएगा.

Construction work of Shri Ram chariot will be started in bilaspur
युवा आस्था समिति के सदस्य

By

Published : Mar 17, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 12:49 PM IST

बिलासपुर:श्रीराम युवा आस्था समिति के सदस्यों ने जिले में भव्य रथ का निर्माण कराए जाने की जानकारी दी है. समिति के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए बताया कि '2 अप्रैल से रथ को आकार देना शुरू किया जाएगा.'

युवा आस्था समिति के सदस्य

अप्रैल महीने में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. इसे लेकर प्रदेश में भी तैयारी शुरू हो गई है. श्रीराम युवा आस्था समिति के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए बताया कि 'सामूहिक प्रयास से बिलासपुर में एक भव्य रथ का निर्माण किया जाएगा. इस रथ में विशेष रूप से प्रदेश की 7 पवित्र नदियों के पानी को रखा जाएगा'.

रथ में चंद्रखुरी स्थित कौशल्या मंदिर की मिट्टी के अलावा प्रदेश के 7 प्रकार के चावल को भी रखा जाएगा. बिलासपुर में निर्माण होने के बाद इस रथ को रायपुर के VIP रोड से 26 अप्रैल को परशुराम जयंती के दिन हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसके बाद इस मिट्टी को अयोध्या राम मंदिर के निर्माण समिति को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Mar 17, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details