बिलासपुरः तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी में पुलिस बटालियन की एक भूमि पर ग्रामीणों को 20 फीट का मार्ग कृषि कार्य के लिए देने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा उस भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिलासपुरः स्थगन आदेश के बाद भी किया निर्माण कार्य जारी, ग्रामीण परेशान
सकरी में भूमि खसरा नम्बर 294 पर हो रहे निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार ने 22 मार्च को स्थगन आदेश जारी किया था. इसके बाद भी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा उस भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है.
सकरी में भूमि खसरा नम्बर 294 पर हो रहे निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार ने 22 मार्च को स्थगन आदेश भी जारी था. लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए सकरी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे इस भूमि से लगे हुए जमीन मालिकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य से कई परिवारों के जीवन प्रभावित होंगे.
नहीं हुई कार्रवाई
इसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिलती रही थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले में एसडीएम का कहना है कि यह विषय गंभीर है. इसमें तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. जमीन सीमांकन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.