बिलासपुर:कानन पेंडारी में वन्य जीवों की मौत का सिलसिला जारी है. मादा भालू की मौत के अभी दो दिन ही बीते थे कि अब एक बार फिर एक नील गाय ने दम तोड़ दिया है.
कानन पेंडारी में लगातार हो रही वन्यजीवों की मौत, बेपरवाह प्रबंधन - कानन पेंडारी
बिलासपुर के कानन पेंडारी में प्रबंधन की लापरवाही से वन्य जीवों की लगातार मौत हो रही है. बीते 3 दिन में 2 वन्य जीवों ने अपना दम तोड़ दिया, लेकिन प्रबंधन इसे लोकर गंभीर नहीं दिख रहा है.
कानन में लगातार वन्यजीवों की मौत
अभी बीते शुक्रवार खरसिया से रेस्क्यू कर लाये गए मादा भालू ने भी जू में दम तोड़ दिया था. इससे पहले भी हिरण, हिप्पोपोटामस, शुतुरमुर्ग सहित दर्जनभर वन्य जीवों की मौत जू में हो चुकी है. प्रबंधन की उदासीनता, व्यवस्थाओं की कमी और वन्य जीवों की अनदेखी, जानवरों की मौत का प्रमुख कारण माना जा रहा है.
Last Updated : Dec 30, 2019, 12:26 PM IST