छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

consignment of intoxicating syrup seized: बिलासपुर में नशीली सिरप की बड़ी खेप जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार - 15 लाख की नशीली सिरप जब्त

बिलासपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने की है. 15 लाख रुपये की सिरप को पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

consignment of intoxicating syrup seized
बिलासपुर में ड्रग्स की तस्करी

By

Published : Jan 28, 2023, 11:09 PM IST

बिलासपुर: दरअसल बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां नशे के सौदागर के पास से नशीली सिरप के साथ एक नई मोटरसाइकल भी बरामद की है. बताया जा रहा है की नशीली सिरप मंगाए जाने के तार चेन्नई से जुड़े हैं. इस संबध मे पकडे गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के शिकंजे में सिरप के सौदागर: पूरे मामले में पुलिस को थाने के आरक्षक सरफराज से सूचना मिली थी. बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक में बड़ी मात्रा मे नशीली सिरप की सौदेबाजी की जा रही थी. आरोपी मोटरसाइकिल पर सीरप की तस्करी कर रहे थे. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

15 लाख की नशीली सिरप जब्त: पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. उसके बाद जांजगीर जिले के पेंड्री के रहने वाले युवक महेंद्र साहू को पकड़ लिया. पुलिस ने महेंद्र की निशानदेही पर उसके अन्य साथी सत्यनारायण अग्रवाल और रौशन लाल को गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस ने राजकुमार केवट को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर नशीले सिरप का जखीरा जब्त किया गया. पुलिस ने करीब 15 लाख कीमत का करीब साढ़े 8 हजार नग नशीला सिरप जप्त किया है.

यह भी पढ़ें: Woman burnt alive in Bilaspur: झाड़ियों में मिली जिंदा जली महिला, इलाज के दौरान हुई मौत

चेन्नई से तार जुड़े होने की जानकारी:पुलिस पूछताछ मे पता चला है की आरोपीयों के तार चेन्नई से जुड़े हैं. जो चेन्नई से नशीले सिरप का ट्रांसपोर्ट करते थे. इस सिरप की खेप को रायपुर मे ट्रांसर्पोट कराया गया था. चेन्नई मे कंपनी होने साथ साथ उत्तराखंड में मेडिसिन फैक्ट्री होने की जानकारी पुलिस को मिली है. वहीं आरोपीयो ने चालाकी से ट्रांसपोर्ट की स्लिप को भी फाड़ दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details