बिलासपुरःबढ़ती महंगाई (Rising inflation) के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh Congress ) ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना- प्रदर्शन किया. बिलासपुर में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सांकेतिक चक्काजाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस दौरान शहर विधायक, संसदीय सचिव सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया.
कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
इस दौरान कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने केन्द्र सरकार (Central government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, तब से मंहगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel), गैस, खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार कान में तेल डालकर सो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तनाशाही रवैया के चलते प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है.