पेंड्रा:केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पेंड्रा में चक्का जाम किया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था. इसी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें: आम आदमी पार्टी पंजाब में जीतेगी चुनाव, शामिल हो रहे लोगों का स्वागत : जनरैल सिंह
कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में उतर पड़ी है. प्रदेशभर में चक्काजाम किया जा रहा है. पेंड्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.