बिलासपुर: जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की कोटा विधायक रेणु जोगी से बीती रात पेंड्रा के बचरवार गांव में बदसलूकी की गई है. जानकारी के मुताबिक रेणु जोगी बीती रात को एक परिवार में स्वल्पाहार के लिए गई थी. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी के साथ जमकर नारेबाजी की. इससे आहत होकर रेणु जोगी ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
रेणु जोगी के मुताबिक घटना के बाद अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद कोटा विधायक रेणु जोगी ने छत्तीसगढ़ चुनाव आयुक्त से शिकायत की है.
मरवाही का महासमर: नेताओं के बाद अब मतदाताओं की बारी, वोटिंग का काउंटडाउन शुरू