छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: जोगी के गढ़ में रेणु जोगी से बदसलूकी, मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत

कोटा विधायक रेणु जोगी से बीती रात पेंड्रा के बचरवार गांव में बदसलूकी की गई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी के साथ जमकर नारेबाजी की. इससे आहत होकर रेणु जोगी ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है.

congress-workers-misbehaved-with-kota-mla-renu-jogi-in-bacharwar-village-of-pendra
कोटा विधायक रेणु जोगी से बदसलूकी

By

Published : Nov 3, 2020, 12:32 AM IST

बिलासपुर: जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की कोटा विधायक रेणु जोगी से बीती रात पेंड्रा के बचरवार गांव में बदसलूकी की गई है. जानकारी के मुताबिक रेणु जोगी बीती रात को एक परिवार में स्वल्पाहार के लिए गई थी. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी के साथ जमकर नारेबाजी की. इससे आहत होकर रेणु जोगी ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.

कोटा विधायक रेणु जोगी से बदसलूकी

रेणु जोगी के मुताबिक घटना के बाद अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद कोटा विधायक रेणु जोगी ने छत्तीसगढ़ चुनाव आयुक्त से शिकायत की है.

मरवाही का महासमर: नेताओं के बाद अब मतदाताओं की बारी, वोटिंग का काउंटडाउन शुरू

मरवाही की जनता लेगी बदला

इस दौरान रेणु ने कहा कि जो नारी सम्मान और सशक्तिकरण की बात करती है, उसे इस तरह अपमानित करना, उसके खिलाफ नारेबाजी करना कितना उचित है. मरवाही की जनता इन सब चीजों को देख रही है, वो इसका बदला अवश्य लेगी.

बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

बता दें कि 3 नवंबर को प्रदेश के एक मात्र मरवाही सीट पर उपचुनाव होना है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जेसीसीजे ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया है, जिससे अब यह मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है. मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से 6 बजे शाम तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details