सीएम ने की बजरंगबली की पूजा बिलासपुर/रायपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी ने 136 सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इस जीत की खुशी में सीएम भूपेश बघेल न बिलासपुर के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की हार के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की हार है.
इससे पहले रायपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" पहले हमने हिमाचल प्रदेश का चुनाव जीता. फिर हमने कर्नाटक का चुनाव जीता है. ये लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे. लेकिन अब दक्षिण भारत बीजेपी मुक्त है. यह पीएम मोदी की हार है. कर्नाटक चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप है. आप देख सकते हैं बजरंग बली किसके साथ खड़े हैं। बजरंग बली का गदा भ्रष्टाचार पर पड़ा है."
कर्नाटक जीत पर सीएम ने बांटी मिठाई सीएम बघेल ने बांटी मिठाई: पत्रकारों से बात करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें मिठाई खिलाई. उन्होंने कहा कि" प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तर्ज पर बजरंग दल जैसे अतिवादी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
- ये भी पढ़ें: बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल
2.ये भी पढ़ें: Karnataka Result : '2024 की विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के लिए है कर्नाटक की जीत'
कांग्रेस में जीत के बाद अब सीएम पद पर मंथन शुरू हो गया है. तो वहीं इस हार के बाद बीजेपी में चिंतन और मनन का दौर तेज हो गया है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस हार के बाद कर्नाटक को लेकर क्या फैसला करती है. उधर इस हार के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि "भगवान राम और हनुमान का आशीर्वाद राम भक्तों पर होगा"