बिलासपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. राजनीतिक सरगर्मी तेज होने के साथ ही BJP लोगों को लुभाने के लिए यहां मौके तलाश रही है. पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर बांटकर मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया है. इधर इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. कांग्रेस ने कहा कि BJP नेता मास्क और सैनिटाइजर बांटने के बहाने राजनीति कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने अपने बचाव में कहा है कि वे मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से ही मरवाही विधानसभा की सीट खाली हो गई है. आने वाले कुछ महीनों में इस सीट पर उपचुनाव हो सकते हैं. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 2018 में BJP की प्रत्याशी रही अर्चना पोर्ते ने गुरुवार को मरवाही विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. यहां के ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए.
मरवाही विधानसभा सीट पर राजनीति सैनिटाइजर में फोटो
अर्चना पोर्ते जनसंपर्क के दौरान जो सैनिटाइजर ग्रामीणों को दे रही हैं, उसमें उनकी फोटो भी है, साथ ही वे बैनर का भी उपयोग भी कर रही हैं. हालांकि इन सबके बीच उनका तर्क है कि मरवाही विधानसभा में लोगों को जागरूक करने के लिए वे एक मुहिम चला रही हैं, ताकि ग्रामीण अंचल की महिलाएं मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
पढे़ं:छत्तीसगढ़ में दो साल से रुकी है पुलिस भर्ती, बेरोजगार हो रहे परेशान
कांग्रेस का तंज
बता दें कि JCC(J) ने इस सीट पर रिकॉर्ड मतों से अपना कब्जा जमाया था. अजीत जोगी के निधन के बाद कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा जमाने की सोच रही है. यही कारण है कि BJP नेताओं ने जब मास्क और सैनिटाइजर के माध्यम से जनसंपर्क शुरू किया, तो कांग्रेस ने पूरे अभियान को राजनीतिक स्टंट बता दिया.
BJP नेता ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बीजेपी की अर्चना पोर्ते पर तंज कसते हुए कहा कि जो परिवार आज सैनिटाइजर बांटने के नाम पर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, वह खुद गैस एजेंसी के मालिक हैं और यही लोग गैस सिलेंडर के नाम पर जनता से छल करते हैं. मरवाही की जनता इन्हें अच्छे से समझ चुकी है कि जनता के बीच सैनिटाइजर और मास्क के माध्यम से जनसंपर्क करना महज राजनीतिक स्वार्थ है.