छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, बिलासपुर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी सियासी दल एक्टिव मोड में हैं. बीजेपी सहित कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रदेश के 5 संभागों में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. यह ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की कवायद है.

Congress recharge divisional level workers in Bilaspur
संभागीय स्तर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेगी कांग्रेस

By

Published : Jun 6, 2023, 5:39 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी 7 जून को बिलासपुर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. यह सम्मेलन सिम्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा. माना जा रहा है कि ये सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को रिचार्ज करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,सरकार के सभी मंत्री,संभाग के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की परखी जाएगी ताकत :बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित संभाग के जिला स्तर कमेटी के गठन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सक्रियता भी इस सम्मेलन में परखी जाएगी. सम्मेलन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है.सिम्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम के आसपास पार्किंग सहित आने जाने वाले नेताओं की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. कांग्रेस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने की कोशिश करेगी.

कौन से नेता होंगे शामिल :संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन बिलासपुर में 7 जून को आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कुमारी शैलजा, सहप्रभारी डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, महामंत्री सहित प्रमुख पदाधिकारी, विधायक, सांसद, महापौर, पार्षद, कांग्रेस कमेटी के अन्य सदस्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित प्रदेश के कई कांग्रेस नेता और संभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे. सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेगी और उन्हें चुनावी तैयारी के लिए कार्य करने की अपील करेगी.

Shailendra Dhruv: प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित शैलेंद्र ध्रुव का निधन, सीएम ने पूरी की थी 1 दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा
रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज, कहा- छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल को पहुंचा देगी पुरानी जगह
Bastar News: गौठान योजना को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

कई जिलों के कार्यकर्ता होंगे एकजुट :बिलासपुर संभाग के अलावा दूसरे संभाग के भी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के अलावा सारंगढ़ के कार्यकर्ता भी इसी सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से उनकी समस्या जानेंगे और उनसे चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में काम करने के लिए अपील करेंगे. बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, कोरबा , मुंगेली, गौरेला मरवाही पेंड्रा, सख्ती और सारंगढ़ जिले से कांग्रेस के पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details