छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस स्थापना दिवस: कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेताओं को किया याद - कांग्रेस स्थापना दिवस

28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी. अब पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आज 135 साल पूरे हो गए हैं.

Celebration of Congress Foundation Day
कांग्रेस स्थापना दिवस का जश्न

By

Published : Dec 28, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 6:37 AM IST

बिलासपुर: कांग्रेस स्थापना के आज 135 वर्ष पूरे हो गया. 28 दिसंबर 1885 में ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने कांग्रेस को स्थापित की थी. इस अवसर पर आज कांग्रेस ने पूर्व नेताओं के बलिदान को याद किया है. इस अवसर पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ETV भारत से चर्चा की है.

कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेताओं को किया याद

विजय केशरवानी ने कहा कि हम सबके लिए ये गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो उस कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. जिस पार्टी के नेताओं ने आजादी के आंदोलन में अपनी सहभागिता दी है. उन्होंने कहा कि हम किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं. किसानों के कारण देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, लेकिन आज किसान मजबूरन सड़कों पर आंदोलित हैं.

पढ़ें: तिरंगे के साथ सीएम भूपेश बघेल ने ली सेल्फी

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस
28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद सबसे ज्यादा देश की सत्ता में रही है. यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है. आज देशभर में और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के कांग्रेस कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की स्थापना अवकाश प्राप्त ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने स्थापित किया था. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसके 60वें अध्यक्ष बने थे. उनसे पहले 59 लोग कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं. राहुल, गांधी परिवार की 5वीं पीढ़ी के 5वें ऐसे शख्स हैं जो इस कुर्सी पर बैठे हैं.

पढ़ें: बारदाने की कमी पर केंद्र सरकार से बात कर सकते हैं CM बघेल

राहुल से पहले जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने करीब पांच-पांच साल और सोनिया गांधी ने 19 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला है और हाल ही में सोनिया गांधी फिर से अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त हुईं हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details