बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित रूप से बदनाम करने और टूलकिट बनाने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोपों के बाद देशभर के कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. मामले में कांग्रेस की तरफ से नड्डा, स्मृति ईरानी, रमन सिंह पर अलग-अलग थानों में FIR भी दर्ज की गई है. बिलासपुर में भी जिला शहर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बुधवार को सिविल लाइन थाने पहुंची. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ फर्जी टूलकिट को लेकर FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया.
टूलकिट मामले में BJP नेताओं पर FIR के लिए आवेदन
बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज करने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक, निगम सभापति शेख नजुरूद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, तैय्यब हुसैन और शेख निजामुद्दीन सिविल लाइन थाने पहुंचे और आवेदन दिया. शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने मांग की कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फेक न्यूज साझा कर देश में सांप्रदायिक्ता और हिंसा फैलाने की कोशिश की है. उन्होंने आईपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505)के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर फर्जी सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित करने और कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की.
रायगढ़: टूलकिट मामले में जिला भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रशासन ने चलाया डंडा
शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि जब-जब भाजपा और मोदी सरकार किसी मसले पर विफल होते हैं या उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठते है. तब उससे जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा इस प्रकार के फर्जी हथकंडे अपनाती है. भाजपा फर्जी टूलकिट के माध्यम से देश की दुहाई देकर मोदी के माथे पर लगी महामारी से लड़ने में लगी विफलता की कालिख मिटाना चाहती है.