बिलासपुर:पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रविवार को तिफरा और सिरगिट्टी में एक दिवसीय धरने का आयोजन कर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे समय में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज पूरा देश पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का खामियाजा आम आदमी को ही झेलना पड़ता है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, इसके बाद भी मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क लगाकर मूल्य वृद्धि कर रही है.
बेमेतरा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का विरोध