बिलासपुर: महंगाई को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है. इसी तर्ज पर सोमवार को जिले में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.कांग्रेस कार्यकर्ताों ने इस दौरान मोदी सरकार का विरोध किया.
बिलासपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन कांग्रेस की तरफ से 14 तारीख को प्रदेश में महंगाई को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. बिलासपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे. साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. मंहगाई के विरोध में यह साइकिल रैली राजीव गांधी चौक से शुरू होगी.
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेसियों ने बजाई थाली, केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध
जिला कांग्रेस ने 12 जुलाई को कांग्रेस भवन में इस विरोध प्रदर्शन पर तैयारी की है. कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जता रही है. कांग्रेस लगातार महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेर रही है. रायपुर से लेकर बिलासपुर तक और पूरे प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी
बहरहाल, कांग्रेस लगातार पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर समेत अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है. जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं. अलग-अलग तरीके से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. लेकिन अब तक महंगाई को कम करने की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से कोई बड़ी पहल नहीं की गई है. देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के इस आंदोलन का असर केंद्र की मोदी सरकार पर कितना पड़ता है ?