गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में बढ़ती महंगाई के विरोध (protest against inflation) में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चक्काजाम किया गया. पेंड्रा के दुर्गा चौक में ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए महंगाई कम करने की मांग की.
पेंड्रा में कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन बेमेतरा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का विरोध
पेंड्रा में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद चौक पर ही लगभग 10 मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया. जिससे चौक के दोनों ही ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. धरना प्रदर्शन के दौरान पेंड्रा पुलिस भी दलबल के साथ चौक में ही डटी रही. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब से देश में मोदी सरकार सत्ता में आई है, सामान्य और मध्यम वर्ग के लोगों की महंगाई के चलते कमर ही टूट गई. पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान छूने लगे हैं, खाद्य तेल के रेट बढ़ गए हैं. आम इंसान आखिर क्या खाए? प्रदर्शनकारियों ने लगभग 10 मिनट बाद अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन ने चक्काजाम खुलवाया.
महंगाई के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेसी कर रहे प्रदर्शन
सूरजपुर में प्रदर्शन
जिले में कांग्रेसियो ने नगर पालिका के मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार के महंगाई से आम जनता परेशान है. उन्होंने आगामी दिनों में महंगाई के विरोध में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
कोंडागांव में प्रदर्शन
जिले में मुख्य मार्ग 30 पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सांकेतिक चक्काजाम किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 15 मिनट तक चक्का जाम रखा. पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बस को अपने कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मारते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिससे रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों सड़क पर कतार लग गई.
मोहन मरकाम ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं कर हेती, केंद्र सरकार के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा. आज हमने 15 मिनट के लिए मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा यह आगे भी जारी रहेगा.
महंगाई के खिलाफ मोर्चा: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस करेगी 5 मिनट के लिए चक्काजाम
महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरूवार को प्रदेश की जनता से आह्वान किया था कि सभी 18 जून को दोपहर 12 बजे 5 मिनट के लिए जहां हैं, वहीं थम जाएं और चक्काजाम कर महंगाई का विरोध करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहा था कि वे सभी अपने क्षेत्रों में इस सांकेतिक चक्काजाम को सफल बनाने में जुट जाएं.