छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress protest against BJP in GPM : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी तूल पकड़ने लगी है. इसके विरोध में कांग्रेसी जोर शोर से आ गए हैं. वहीं भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोमवार को थाने में शिकायत भी की.

Congressmen giving complaint letter against BJP leader.
भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत पत्र देते कांग्रेसी.

By

Published : Feb 28, 2023, 12:02 AM IST

जीपीएम: जिले के गौरेला में हुए भाजपा के किसान सभा के आयोजन में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में अब कांग्रेस के लोग सामने आ गए हैं. कांग्रेसी थाने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के लिए थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. पुलिस ने मामले में शिकायत लेकर आगे विधिवत कार्रवाई किये जाने की बात कही है.

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

मिशन स्कूल के मैदान में हुआ था सम्मेलन:गौरेला में मिशन स्कूल मैदान में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू समेत भाजपा के नेता शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश को हर मोर्चे में विफल बतलाया. नेताओं ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. वहीं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की. यहां तक कहा कि "कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बबली बनकर फूलों पर चल रहीं हैं."

सोनिया गांधी को लेकर भी की टिप्पणी:पवन साहू ने सोनिया गांधी को लेकर कहा कि "इन्हें भारतीय सभ्यता नहीं मालूम." इतना ही नहीं पवन साहू ने कहा "राहुल गांधी जिस प्रकार से हरकत करते हैं, उसी प्रकार का मैंने बयान दिया है." इधर जैसे ही कांग्रेस नेताओं को भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा उनके राष्ट्रीय नेताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की भनक लगी, सभी ने गौरेला थाने पहुंचकर भाजपा नेता पवन साहू के खिलाफ लिखित शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि "आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के द्वारा उनके राष्ट्रीय नेताओं को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है. इससे कांग्रेस की भावना आहत हुई है." कांग्रेसियों ने पुलिस से भाजपा नेता पवन साहू के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details