छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः जिला कांग्रेस ने केंद्र पर भेदभाव का लगाया आरोप - जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. मीडिया से चर्चा करते हुए केशरवानी ने केंद्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.

केंद्र पर कांग्रेस ने लगाए आरोप, Congress accuses central government
केंद्र पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

By

Published : Mar 22, 2021, 8:49 PM IST

बिलासपुरःजिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. मीडिया से चर्चा करते हुए केशरवानी ने केंद्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा. केशरवानी ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है. छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

जिला कांग्रेस ने केंद्र पर भेदभाव का लगाया आरोप

भूपेश सरकार की प्रशंसा

विजय केशरवानी ने भूपेश सरकार की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार किसानों को किए गए वादों के अनुरूप काम कर रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी कर प्रदेश के किसानों के खाते में पैसे भेजने का काम कर रही है.

कोंडागांवः प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

जीएसटी का पैसा ना दिए जाने पर नाराजगी
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार राज्य के जीएसटी और एक्साइज का पैसा नहीं दे रही है. जिससे प्रदेश के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details