छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर हुंकार रैली का कांग्रेस करेगी विरोध, स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने का ऐलान - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर जमकर बयानबाजी की. उन्होंने बिलासपुर में हो रहे प्रदेश स्तरीय भाजपा की महतारी हुंकार रैली के आयोजन को लेकर स्मृति ईरानी पर हमला बोला.साथ ही साथ स्मृति ईरानी का विरोध करने की बात कही.

बिलासपुर हुंकार रैली का कांग्रेस करेगी विरोध,
बिलासपुर हुंकार रैली का कांग्रेस करेगी विरोध,

By

Published : Nov 9, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:53 PM IST

बिलासपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर हल्ला बोला (Congress oppose Bilaspur Hunkar rally ) है. उन्होंने बिलासपुर में हो रहे प्रदेश स्तरीय भाजपा की महतारी हुंकार रैली के आयोजन को लेकर स्मृति ईरानी को घेरा है. केशरवानी ने कहा कि ''स्मृति ईरानी बिलासपुर में प्रोपेगेंडा करने आ रही है. जहां बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को सुविधाए देने की बजाए ट्रेनों को कैंसिल करने का दस्तूर जारी हो गया है वही केंद्रीय मंत्री केंद्रीय सुविधाओं को शुरू करने की बजाए महिलाओं की हितैषी बन रही है. महिलाओं की अगर उन्हें चिंता है तो वो उत्तर प्रदेश जाएं जहां महिलाओ पर पुलिस के द्वारा अत्याचार हो रहा है.''

बिलासपुर हुंकार रैली का कांग्रेस करेगी विरोध,

यूपी में करें हुंकार रैली : बिलासपुर जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि ''भाजपा को छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि यूपी में हुंकार रैली आयोजित करना चाहिए. क्योंकि महिलाओं की सबसे ज्यादा दुर्दशा उत्तर प्रदेश सरकार ने बना दिया है. महिलाओं के आंदोलन करने पर पुलिस के द्वारा उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं. बच्चियों का पर अत्याचार और उनका अनाचार कर उनकी हत्या कर देने की घटना उत्तर प्रदेश में घटित हो रही है.वहां महतारी हुंकार रैली करते तो महिलाओं के प्रति उनकी चिंता जाहिर होती.लेकिन भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में वोट बटोरने और भाजपा को समर्थन मिले. इस उम्मीद में यहां हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा राज्य है जहां महिलाओं के सम्मान में शहर और एयरपोर्ट का नाम रखा गया है. छत्तीसगढ़ महिलाओं को लेकर कई ऐसे कार्य कर रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति तो सुधर ही रही है साथ ही उनकी उन्नति भी हो रही है.''

प्रोपेगेंडा करने आ रही स्मृति ईरानी :जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि '' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिल्मी दुनिया से राजनीति में आई हैं. इसलिए उन्हें एक्टिंग करना खूब आता है. वह यहां महिलाओं की हितैषी बनकर प्रोपेगेंडा करने आ रही हैं. इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर काम करता रहा है. कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गौठान के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने कई लाभकारी कार्य किए हैं. जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ ही उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने का मौका मिला है.''

ये भी पढ़ें- मंत्री जी की फिसली जुबान

स्मृति ईरानी को दिखाएंगे काला झंडा : 11 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली का आयोजन भाजपा बिलासपुर में करने जा रही है. इसमें मुख्य रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन आने वाली है. इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि '' वे केंद्रीय मंत्री को काला झंडा दिखाएंगे और एहसास कराएंगे कि उत्तर प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को रोकने की बजाय वे छत्तीसगढ़ में वोट बैंक की राजनीति करने आ रही हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की डॉ रमन सिंह की सरकार थी तो इसी बिलासपुर में नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड और आंख फोड़वा कांड हुआ था. उसे भूल कर भाजपा राजनीति करने महिलाओं को एकत्र कर रही है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनसे वोट लिया जाए. केंद्रीय मंत्री के आगमन पर काला झंडा दिखाकर उन्हें वापस जाने जिला कांग्रेस कमेटी कहेगी. (Announcement to show black flag to Smriti Irani )

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details