छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बिल्हा और बोदरी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने किया कब्जा

नगरीय निकाय चुनाव नतीजों के बाद बिल्हा और बोदरी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की गई. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मार ली.

Congress workers rally after victory
जीत के बाद रैली करते कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jan 5, 2020, 7:51 AM IST

बिलासपुर: बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में आने वाली दो नगर पंचायत बिल्हा और बोदरी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई. दोनों ही नगर पंचायतों में नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया. बता दें कि बोदरी में 15 वार्डों में से 11 पर कांग्रेस के पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं बिल्हा नगर पंचायत के 15 वार्डों में 7 पर भाजपा तो 7 पर कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

पार्षद चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने के लिए दोनों ही नगर पंचायतों में जोड़-तोड़ का क्रम चल रहा था. निर्धारित तिथि पर दोनों ही नगर पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए गए. जिसमें बिल्हा नगर पंचायत में निर्दलीय जीते प्रत्याशी ने कांग्रेस जॉइन कर ली जिससे साफ हो गया कि अध्यक्ष का पद कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा. पार्षदों ने कांग्रेस की जमा बाई कोसले नगर पंचायत बिल्हा नगर पंचायत का चुना. नानक रेलवानी को उपाध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ें: EXCLUSIVE: दो स्वास्थ्य योजनाओं से निजी अस्पतालों की छुट्टी, सरकारी को प्राथमिकता

बोदरी नगर पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी परदेसी ध्रुवंशी ने ही नामांकन किया और वह अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अभिषेक दुबे ने जीत हासिल की. दोनों ही नगर पंचायत में अब कांग्रेस की नगर सरकार बन गई है. जीत की खुशी में कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाने के साथ ही आतिशबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details