बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दावा करते रहते हैं कि भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) की अगुवाई में प्रदेश न केवल विकास की राह में आगे बढ़ रहा है, बल्कि कानून-व्यवस्था भी पहले से काफी बेहतर हुई है, लेकिन इन दावों पर पार्टी के ही विधायक सवाल खड़े कर रहे हैं. बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) ने पुलिस पर मनमानी करने, सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
आरोपी का पक्ष लेने पहुंचे थाने
दरअसल, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ट्रैफिक पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन लेता है और उससे सरेआम गाली-गलौज करता है. सड़क पर पुलिस के साथ हुए इस तरह के व्यव्हार से सब हैरान थे कि आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है. इस बेइज्जती को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ये शख्स कांग्रेस नेता है और विधायक शैलेष पांडेय का करीबी है, जैसे ही गिरफ्तारी की खबर लगी विधायक महोदय पहुंच गए थाने और पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कई गंभीर आरोप मढ़ दिए. उन्होंने संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक पुराना वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो एक शख्स से
मारपीट कर रहा है. इस वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने एसपी को पत्र लिखा है कि इस तरह के वर्दी वाले गुंडे को पुलिस बचा रही है.
पहले भी पुलिस पर निकाल चुके हैं भड़ास
विधायक शैलेष पांडेय पुलिस पर पहले ही कई बार खुला हमला बोल चुके हैं. एक कार्यक्रम में गृहमंत्री के सामने पुलिस अधिकारियों को निशाना साधते हुए थाने के बाहर
रेट लिस्ट लगाने का टांट मारा था. नए थाना भवन के उद्घाटन के मौके पर उनका ये बयान काफी सुर्खियों में रहा था.