छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के राज में एक कांग्रेस विधायक को आखिर पुलिस से क्यों है शिकायत ?

छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिलासपुर में ट्रैफिक जवान से अभद्रता (traffic police misbehavior case) के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता मोती थारवानी के समर्थन में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) उतर आए हैं. थारवानी की गिरफ्तारी को लेकर विधायक ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Congress MLA Shailesh Pandey
कांग्रेस के राज में एक कांग्रेस विधायक को आखिर पुलिस से क्यों है शिकायत

By

Published : Jun 27, 2021, 8:43 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दावा करते रहते हैं कि भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) की अगुवाई में प्रदेश न केवल विकास की राह में आगे बढ़ रहा है, बल्कि कानून-व्यवस्था भी पहले से काफी बेहतर हुई है, लेकिन इन दावों पर पार्टी के ही विधायक सवाल खड़े कर रहे हैं. बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) ने पुलिस पर मनमानी करने, सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस के राज में एक कांग्रेस विधायक को आखिर पुलिस से क्यों है शिकायत

आरोपी का पक्ष लेने पहुंचे थाने

दरअसल, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ट्रैफिक पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन लेता है और उससे सरेआम गाली-गलौज करता है. सड़क पर पुलिस के साथ हुए इस तरह के व्यव्हार से सब हैरान थे कि आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है. इस बेइज्जती को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ये शख्स कांग्रेस नेता है और विधायक शैलेष पांडेय का करीबी है, जैसे ही गिरफ्तारी की खबर लगी विधायक महोदय पहुंच गए थाने और पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कई गंभीर आरोप मढ़ दिए. उन्होंने संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक पुराना वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो एक शख्स से
मारपीट कर रहा है. इस वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने एसपी को पत्र लिखा है कि इस तरह के वर्दी वाले गुंडे को पुलिस बचा रही है.

कांग्रेस नेता थारवानी पर कार्रवाई: MLA शैलेश पांडे ने उठाए पुलिस पर सवाल, ट्रैफिक जवान का पुराना वीडियो किया जारी

पहले भी पुलिस पर निकाल चुके हैं भड़ास

विधायक शैलेष पांडेय पुलिस पर पहले ही कई बार खुला हमला बोल चुके हैं. एक कार्यक्रम में गृहमंत्री के सामने पुलिस अधिकारियों को निशाना साधते हुए थाने के बाहर
रेट लिस्ट लगाने का टांट मारा था. नए थाना भवन के उद्घाटन के मौके पर उनका ये बयान काफी सुर्खियों में रहा था.

वायरल VIDEO: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता की गुंडई ! सरे आम ट्रैफिक पुलिस के जवान से की बदसलूकी

विपक्ष ने कहा पूरी व्यवस्था की खुली पोल

सत्ता पक्ष के विधायक की ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ इस तरह मोर्चा खोले जाने से विपक्ष को भी अच्छा मौका सरकार को घेरने का मिल गया है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी (Dr. Krishna Murty Bandhi) ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अहंकार बहुत बढ़ गया है, इसी तरह सह मिलने से भूमाफिया, रेत माफियाओं का हौसला बढ़ रहा है.

ट्रैफिक जवान से बदसलूकी करने वाला कांग्रेस नेता मोती थारवानी नागपुर से गिरफ्तार, बचाव में थाने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय

सत्ता पक्ष के विधायक को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं !

इस पूरे मामले में ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर सत्ता पक्ष के एक विधायक को क्या अपनी सरकार की पुलिस व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वे संबंधित मंत्री से क्यों बात नहीं कर रहे. क्या कुछ विधायकों की दूरी अपनी ही सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री से बढ़ गई है. इस तरह के कई सवाल उठना लाजिमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details