बिलासपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बिलासपुर में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कोरोना काल में बीजेपी के सरकार से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ये बताए कि उन्होंने 15 साल में क्या किया. सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर 15 साल में गड़बड़ी करने और व्यवस्था को ठप करने का आरोप लगाया.
'बीजेपी ने कोरोना काल में नहीं की लोगों की सेवा'
सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर कोरोना काल में लोगों की सेवा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है. कोरोना काल में जब प्रदेश की जनता संकट से जूझ रही है तो ऐसे में विपक्ष को विरोध करने के बजाय सरकार का सहोयग देना चाहिए.