छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का काम सिर्फ विरोध करना है: सत्यनारायण शर्मा - कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा

बिलासपुर में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर सिर्फ विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का कोई कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में कोई भी जनसेवा नहीं कर रहा है. सिर्फ कांग्रेस के विरोध में जुटे हुए हैं.

Congress MLA Satyanarayan Sharma
सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप

By

Published : May 26, 2021, 10:10 PM IST

बिलासपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बिलासपुर में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कोरोना काल में बीजेपी के सरकार से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ये बताए कि उन्होंने 15 साल में क्या किया. सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर 15 साल में गड़बड़ी करने और व्यवस्था को ठप करने का आरोप लगाया.

सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप

'बीजेपी ने कोरोना काल में नहीं की लोगों की सेवा'

सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी पर कोरोना काल में लोगों की सेवा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है. कोरोना काल में जब प्रदेश की जनता संकट से जूझ रही है तो ऐसे में विपक्ष को विरोध करने के बजाय सरकार का सहोयग देना चाहिए.

वैक्सीन की बर्बादी पर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, पुरंदेश्वरी के ट्वीट पर बरसे सिंहदेव

बीजेपी कर रही केवल विरोध की राजनीति

सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी को इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि, बांग्लादेश की स्वतंत्रता के समय हुए युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार बताया था. ऐसी भूमिका विपक्ष की होनी चाहिए. उन्होंने अफोसस जताते हुए कहा कि यहां विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रही है, लेकिन इसमें भी विपक्ष को नाकामयाबी मिल रही है. सत्यनारायण शर्मा ने भूपेश सरकार की तारीफ की उसे जनता के लिए बेहतर कार्य करने वाला बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details