बिलासपुर: ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान से बदसलूकी करने वाला कांग्रेस नेता मोती थारवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी मोती थारवानी फरार था. जानकारी के मुताबिक उसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें मोती थारवानी रेलवे क्षेत्र का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है. पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने भी उसके पकड़े जाने की पुष्टि की है. उसे नागपुर से बिलासपुर लाया गया है. आरोपी को लेकर तारबहार थाना पहुंचते ही कांग्रेस के कई नेता और विधायक शैलेश पांडे भी थाने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बहस भी हुई है.
एक सप्ताह पहले रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी ने श्रीकांत वर्मा मार्ग पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवान राम कुमार रजक से बदसलूकी की थी. रसूख दिखाकर मोती थारवानी ने आरक्षक को नौकरी से निकलवाने के अलावा देख लेने की धमकी दी थी. इसके अलावा उसने ट्रैफिक जवान का मोबाइल भी छीन लिया था. जिसके बाद जवान ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. लेकिन FIR के बाद से आरोपी फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
आरोपी को महाराष्ट्र में किया गया था ट्रेस
पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. लेकिन मोती थारवानी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे कभी गोंदिया तो कभी भंडारा में ट्रेस किया. जिससे उसके महाराष्ट्र में होने की पुष्टि भी हुई. पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही. इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी नागपुर में छिपा है. देर रात पुलिस नागपुर स्थित बताए ठिकाने पर पहुंची. लेकिन यहां से भी वो फरार हो गया था. जिसके बाद उसे कामठी से गिरफ्तार किया गया.
ट्रैफिक जवान से बदसलूकी मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पार्टी ने मानी गलती
विधायक शैलेश पांडे पहुंचे थाने
पुलिस जैसे ही आरोपी मोती थारवानी को लेकर तारबहार थाना पहुंची, कांग्रेस के कई नेता और विधायक शैलेश पांडे भी थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बहस भी हुई है. विधायक शैलेश पांडे का कहना है कि पुलिस मोती थारवानी के खिलाफ जबरन कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. उससे ऐसी गलती पहली बार हुई है. लेकिन पुलिस उसके साथ आतंकवादियों जैसा सलूक कर रही है.
पुलिस पर लगाए आऱोप