छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM: राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी का मामला, कांग्रेस नेता पर हुई कार्रवाई - राहुल गांधी के खिलाफ नारे

गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर को संगठन ने निलंबित कर दिया है. जिला महासचिव ने पीएम के पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए थे. जिसके बाद युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने यह कार्रवाई की है.

Congress district general secretary suspended
कांग्रेस जिला महासचिव निलंबित

By

Published : Apr 22, 2023, 9:42 PM IST

जीपीएम:युवा कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर को राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाना भारी पड़ गया है. सौभाग्य सिंह ठाकुर पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है. सौभाग्य सिंह ठाकुर ने पिछले दिनों बिना संगठन के आदेश के कोटमी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करवाया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए थे. अब युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. सौभाग्य सिंह ठाकुर को प्रदेश समन्वयक, युवा नीति एवं अनुसंधान विभाग और जिला महासचिव के पदों से निलंबित कर दिया गया है.

पार्टी में हो रही गुटबाजी: छत्तीसगढ़ में विधानसभाचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीतिक पार्टियों की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिले के कोटमी गांव में युवा कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया था. इसी विरोध प्रदर्शन में यह गड़बड़ी हुई. राहुल गांधी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में नारे लगाए गए.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Driving Tractor अक्ति तिहार पर ट्रैक्टर चलाते दिखे सीएम बघेल

युवा कांग्रेस संगठन ने की कार्रवाई:मामले को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. कांग्रेस नेता सौभाग्य सिंह ठाकुर को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है. संगठन ने पत्र जारी करते हुए सौभाग्य सिंह ठाकुर को संबोधित करते हुए लिखा कि, पिछले दिनों संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से आप पर कार्रवाई की जाती है. आपको तत्काल प्रभाव से आने वाले आदेश तक युवा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए, संगठनात्मक दायित्व से मुक्त किया जाता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details