जीपीएम:युवा कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर को राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाना भारी पड़ गया है. सौभाग्य सिंह ठाकुर पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है. सौभाग्य सिंह ठाकुर ने पिछले दिनों बिना संगठन के आदेश के कोटमी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करवाया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए थे. अब युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. सौभाग्य सिंह ठाकुर को प्रदेश समन्वयक, युवा नीति एवं अनुसंधान विभाग और जिला महासचिव के पदों से निलंबित कर दिया गया है.
पार्टी में हो रही गुटबाजी: छत्तीसगढ़ में विधानसभाचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीतिक पार्टियों की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिले के कोटमी गांव में युवा कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया था. इसी विरोध प्रदर्शन में यह गड़बड़ी हुई. राहुल गांधी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में नारे लगाए गए.