बिलासपुर : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम को लेकर बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने (Congress demonstration against rising inflation in Bilaspur) प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार सुबह 11 बजे गांधी चौक में पेट्रोल-डीजल-गैस की बढ़ती कीमतों और महंगी होती खाद्य वस्तुओं को लेकर केंद्र सरकार को कोसा. कांग्रेस के मुताबिक मोदी सरकार ने गरीबों की थाली से रोटी छीन ली है. आम आदमी के पास कमाने के संसाधन सीमित है. लेकिन मोदी सरकार के पास आम आदमी की जेब से पैसा निकालने के कई तरीके हैं. कोरोना काल के बाद कई लोगों की रोजी रोटी छिन चुकी है. बावजूद इसके मोदी सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पा रही.
मोदी की नीतियों का दुष्परिणाम :कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीति का दुष्परिणाम (Consequences of wrong policy of Modi government) देश की गरीब जनता भोग रही है. केंद्र सरकार को जगाने के लिए " महंगाई मुक्त भारत अभियान " के प्रथम चरण में गैस सिलेंडर, मोटर साइकिल, स्कूटर पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज किया. बता दें कि बीजेपी की जनता के साथ वादे और छलावा को उजागर करने के लिए " महंगाई मुक्त भारत अभियान " का आगाज 31 मार्च से हुआ है. कांग्रेस दूसरे चरण में जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगी.इस अभियान के तीसरे चरण में प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा, जो राजधानी रायपुर में करने की बात कही गई है.