छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस जांच कमेटी के समक्ष विधायक शैलेष पांडेय ने रखा अपना पक्ष - शैलेष पांडेय और तैयब हुसैन के बीच विवा

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच हुए विवाद की जांच कांग्रेस की तीन सदस्यों की टीम कर रही है. शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है. शैलेष पांडेय ने कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है.

Congress committee investigate
विधायक शैलेष पांडेय ने रखा अपना पक्ष

By

Published : Jan 8, 2021, 3:35 PM IST

बिलासपुर: विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच हुए विवाद मामले में कांग्रेस की जांच कमेटी ने दोनों पक्षों से जरूरी जानकारी ले रही है. बिलासपुर विधायक ने घटना पर अपना पक्ष रख दिया है. संभावना है कि जांच कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को ही पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के समक्ष पेश कर देगी. आगे का फैसला कांग्रेस की कमेटी करेगी.

कांग्रेस जांच कमेटी के समक्ष विधायक शैलेष पांडेय ने रखा अपना पक्ष

शैलेष पांडेय ने कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उम्मीद जताई है कि उन्हें कांग्रेस कमेटी से न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि 4 जनवरी के घटनाक्रम के तमाम जानकारियों के साथ मैंने अपना पक्ष रख दिया है. किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार सही नहीं है, यह निंदनीय है. मैंने जांच कमेटी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें:विधायक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच विवाद, कमेटी करेगी जांच

क्या है पूरा मामला ?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जनवरी को बिलासपुर प्रवास पर थे. उन्होंने रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस में किया. सुबह सीएम से मिलने कई कांग्रेस नेता न्यू सर्किट हाउस पहुंचे. 4 जनवरी की सुबह सभी कांग्रेस नेता सीएम का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान बाहर बैठे विधायक शैलेष पांडेय और तैयब हुसैन के बीच कहासुनी जैसी स्थिति बन गई. मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मामले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांच के आदेश दिए थे. इससे पहले सीएम से मिलने के नाम पर तैयब हुसैन की पुलिस अधिकारियों से भी कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ था.

पढ़ें:बिलासपुर विधायक की पहल पर SECL ने एंबुलेंस के लिए 15 लाख रुपये देने की जताई सहमति

काग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लिया मामला

जांच समिति में चुन्नीलाल साहू पीसीसी उपाध्यक्ष, कन्हैया अग्रवाल और पीयूष कोसरे शामिल है. तीन सदस्यों को तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था. CM के दौरे के दौरान हुई घटना को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था. पीसीसी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया. मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई. संभावना है कि शुक्रवार को जांच कमेटी पीसीसी के समक्ष अपना जांच रिपोर्ट पेश कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details