बिलासपुर: कांग्रेस की 7वीं लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. लिस्ट के मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को मैदान में उतारा गया है. अटल श्रीवास्तव ने चुनावी जंग से पहले रतनपुर स्थित मां महामाया के दर्शन किए.
मां महामाया का आशिर्वाद लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने शुरू किया चुनाव अभियान
अटल श्रीवास्तव ने चुनावी जंग से पहले रतनपुर स्थित मां महामाया के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मां के दर्शन किए और उनकी पूजा अर्चना की. साथ ही अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की.
लोकसभा सीट से टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव मां महामाया के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां के दर्शन किए और उनकी पूजा अर्चना की. साथ ही अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की.
दर्शन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कार्यालय पहुंचे. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की. चर्चा खत्म होने के बाद वे गिरजाबंद स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की.