बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बाद बोदरी चकरभाटा के छोटे व्यापारियों को उम्मीद थी कि सब्जी बाजार की हालत सुधरेगी. लेकिन नई नगर सरकार आने के बाद भी सब्जी बाजार की व्यवस्था जस की तस पड़ी हुई है.
दरअसल, 3 साल पहले सब्जी मार्केट में आग लग गई थी. और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. चुनावों में नए चबूतरा और दुकान देने का एलान होता रहा. लेकिन 3 साल बाद भी दुकानदारों की मांगे पूरी नहीं हो सकी. आज भी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाने को मजबूर है.