छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खोखले साबित हुए नेताओं के वादे, नहीं सुधरी सब्जी मार्केट की हालत - चकरभाटा

3 साल से व्यापारी चकरभाटा के सब्जी बाजार में चबूतरा और दुकान बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सब्जी बाजार की व्यवस्था अब तक नहीं सुधरी.

Condition of vegetable market has not improved chakarbhata
सब्जी बाजार बदहाल

By

Published : Jan 18, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:07 PM IST

बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बाद बोदरी चकरभाटा के छोटे व्यापारियों को उम्मीद थी कि सब्जी बाजार की हालत सुधरेगी. लेकिन नई नगर सरकार आने के बाद भी सब्जी बाजार की व्यवस्था जस की तस पड़ी हुई है.

नहीं सुधरी सब्जी मार्केट की हालत

दरअसल, 3 साल पहले सब्जी मार्केट में आग लग गई थी. और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. चुनावों में नए चबूतरा और दुकान देने का एलान होता रहा. लेकिन 3 साल बाद भी दुकानदारों की मांगे पूरी नहीं हो सकी. आज भी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाने को मजबूर है.

अब तक नहीं हुआ काम

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान फिर से सब्जी मार्केट की दशा बदलने का वादा किया लेकिन अब तक कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है. जिससे छोटे कारोबारियों की समस्या बढ़ गई है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details