बिलासपुर: मरवाही में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सोन नदी में बना पुल दो साल पहले टूट गया था, जिसे दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं कराया गया है और न ही सुरक्षा के लिहाज से कोई व्यवस्था की गई है. ग्रामीणों के मुताबिक टूटे हुए पुल पर अभी भी यातायात चालू है, जिसकी वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की है, जिसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. शायद यही वजह है कि व्यवस्था अब तक दुरुस्त नहीं कराई गई है. हालांकि प्रशासन ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुल पर यातयात रोकने की बात कही है. जिला प्रशासन के मुताबिक इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है.
यह है पूरा मामला
दरअसल मामला मरवाही इलाके का है, जहां पर भर्रीढांड से पीपरडोल होते हुए मरवाही को जोड़ने वाली सड़क यानी सोन नदी पर बने पुल के बीच का हिस्सा दो साल पहले अपनी जगह से लगभग दो फुट नीचे धस गया था. हालांकि पुल पूरी तरह धराशायी तो नहीं हुआ है, लेकिन कोई भी बड़ा हादसा होने से बच गया. इस घटना को दो साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो स्थानीय प्रशासन ने पुल बनवाने की पहल की और न ही किसी जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया. जिसकी वजह से आज भी जर्जर पुल से लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.