छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, विभाग की बढ़ी चिंता

बिलासपुर के सभी थानों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. सभी थानों में कोई न कोई पुलिसकर्मी संक्रमित है. पुलिस के बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आए हैं. कई पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.

bilaspur policeman corona positive
बिलासपुर में सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

By

Published : Sep 14, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 12:54 PM IST

बिलासपुर:शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. जिले के 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिले के सभी थाने में कोरोना ने दस्तक दे दी है. शहरी थाने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. टीआई, एसआई, आरक्षक कोई भी इससे अछूता नहीं है. कई पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. कई पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है, जो अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं.

बिलासपुर में सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

कोरोना काल में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर पुलिस की भूमिका भी अहम है. फील्ड से लेकर थाने तक उन्हें हर दिन लोगों के बीच रहना है. ऐसे में वे सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल में एक महीने के अंदर ही जिले के अलग-अलग थानों से 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं. बीते दिनों शहर के एक थाने में पदस्थ टीआई की मौत भी हो चुकी है. कई पुलिसकर्मी अभी भी आइसोलेशन में हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अफसर को प्रमोट कर डीजी बनाया

इस विषम परिस्थिति को देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को थानों और फील्ड में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही फरियादियों से भी अकेले थाने आने की अपील की है, ताकि ज्यादा भीड़ न हो. यही नहीं फील्ड में भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल का विशेष ध्यान रखने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए पुलिस लाइन में कोरोना कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया है, जो प्रभावित पुलिसकर्मियों को आवश्यकता के मुताबिक सहायता उपलब्ध कराएगा.

Last Updated : Sep 14, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details