छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड 19 इफेक्ट: सीने में दर्द और फेफड़े में सिकुड़न से जूझ रहे लोग ! - सांस फूलना

बिलासपुर में कोरोना के बाद अब कोरोना मरीजों में साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. कोरोना से स्वस्थ होने के बाद मरीजों को कई बीमारियां घेर रही हैं. डॉ पुनीत भारद्वाज ने बताया कि, कोरोना से ठीक होने के बाद सांस फूलना, सीने में दर्द, फेफड़ों में सिकुड़न जैसी गंभीर समस्याएं देखने को मिल रही है.

complaint-of-increased-lung-shrinkage-in-healthy-corona-patients-after-covid-in-bilaspur
कोविड को मात देने के बाद भी परेशानी

By

Published : Dec 25, 2020, 4:57 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस पहले से ही लोगों के लिए प्राण घातक है. अब कोविड-19 के साइड इफेक्ट से डॉक्टर हैरान हैं. पोस्ट कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या ने डॉक्टर्स और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोविड मरीजों के ठीक होने के बाद साइड इफेक्ट ने सोच में डाल दिया है. बिलासपुर में मरीजों की बढ़ती संख्या से डॉक्टर चिंतित नजर आ रहे हैं. सिम्स अस्पताल में मरीजों की लाइन लगने लगने लगी है.

कोविड को मात देने के बाद भी परेशानी

पढ़ें: कोरोना का नया स्ट्रेन: ब्रिटेन से कोरिया पहुंचे दो लोगों का हुआ कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट नेगेटिव, NTPCR का इंतजार

डॉ पुनीत भारद्वाज ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ रही है. कोरोना से ठीक होने के बाद सांस फूलना, सीने में दर्द, फेफड़ों में सिकुड़न जैसी गंभीर समस्या पोस्ट कोविड मरीजों के लिए घातक बन रही है. हर रोज मरीज समस्याएं लेकर सिम्स अस्पताल पहुंच रहे हैं.

कोरोना ठीक हुआ, परेशानी बरकरार

पढ़ें: कोरोना महामारी : देश में छह लाख डॉक्टरों और 20 लाख नर्सों की कमी

कोविड के बाद बढ़ी कोविड के साइड इफेक्ट की चिंता
कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों में कोविड का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. सिम्स के पोस्ट कोविड वार्ड में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये मरीज अक्सर सीने में दर्द, सांस फूलना, चक्कर आना, कमजोरी, थकान और कई डिप्रेशन की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे अधिकांश मरीजों में चलने के दौरान थकान, दम फूलना और हाथ पैर में दर्द की समस्या खूब हो रही है.

वायरस की वजह से सिकुड़ रहा है फेफड़ा
सिम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. पुनीत भारद्वाज ने ETV भारत से कहा कि अधिकांश मरीज फेफड़े से संबंधित परेशानी को लेकर आते हैं. कोरोना के दौरान इनके लंग्स इंफेक्शन को ठीक तो कर लिया जाता है, लेकिन अभी भी ऐसे मरीज खूब आ रहे हैं. जिनके फेफड़ों में सिकुड़न की शिकायत दिखती है. किसी वायरस की वजह से वृहत स्तर पर फेफड़ों के सिकुड़न पहली बार देखने को मिला हैं. चिंता का विषय है.

बिलासपुर में कोरोना ने दोबारा पसारे पैर

बिलासपुर में दोबारा कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 100 मरीज मिले हैं, जो एक खतरे की घंटी है. शहर में 4 लोग ब्रिटेन से लौटे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी संदिग्धों को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details