बिलासपुर:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण शिकायतकर्ता, शिकायतों का निपटारा नहीं होने से नाराज हैं और वह अपना विरोध दर्ज कराने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे.
लोक सुराज अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल की निमार्ण में अनियमितता की शिकायत की गई थी. शिकायत में मनरेगा कार्य में मजदूरी के भुगतान नहीं होने की बात कही गई थी. लोक सुराज अभियान में शिकायत के बाद भी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है.